विकासनगर: छात्रों को नए कानूनों की दी जानकारी

विकासनगर। कालसी क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच जाकर पुलिस ने नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी दी। थाना अध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने कहा कि ‌वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों की दी छात्र छात्रों को जानकारी दी। छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति जागरूक किया गया

तथा उनके अधिकारों और नए मुख्य आपराधिक कानूनों के अंतर्गत बनाये गये संरक्षण प्रावधानों के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें