विकासनगर: वाद विवाद में सेपियंस विकासनगर को दूसरा स्थान

विकासनगर। शुक्रवार को श्रीराम सेंटिनल स्कूल में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में सेपियंस स्कूल विकासनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में देहरादून से कुल 18 विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया।

पक्ष से तनिषा पाल तथा विपक्ष से सुहानी पुंडीर ने प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय अध्यक्षा इंदिरा रानी, प्रबंधक रविकांत सपरा, रशिता सपरा, प्रधानाचार्य नवीन तनेजा तथा हरबर्टपुर विद्यालय प्रधानाचार्या सुश्री रश्मि गोयल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मैं मर रहा था… प्लेन क्रैश में जिंदा बचे यात्री ने बताया जिम के बाहर शरवरी ने फ्लॉन्ट की टोंड लेग्स