विकासनगर: छह माह से सैज गांव को नसीब नहीं हो रहा पानी

विकासनगर। ग्राम पंचायत सैज‌ के ग्रामीणों को छह माह से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में जल निगम के खिलाफ भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो‌ जल निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा पेयजल लाइन में कई जगह कट लगाकर बगीचे ‌मे सिंचाई की जा रही है। इसकी शिकायत उन्होंने पेयजल निगम और त्यूनी तहसीलदार को की, लेकिन इसके बाद भी पेयजल लाइन का पानी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने पेयजल निगम तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।

ग्रामीण यशपाल शर्मा, उमानंद शर्मा, प्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, सुखपाल राना, माधवराम आदि ने कहा कि दबंगों द्वारा जगह-जगह पेयजल लाइन से पानी टेप किया हुआ है, जिससे पानी गांव में नहीं आ रहा है। ग्रामीणों के साथ मवेशियों की भी पीने की पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। यदि पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की गई तो ग्रामीणों को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। उधर इस संबंध में उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा का कहना है कि तहसीलदार से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें