
विकासनगर। सहसपुर विधानसभा के बहादुरपुर अटक फॉर्म में शिव मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनने के लिए सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने जनता दरबार आयोजित कर जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। सेलाकुई थाना अध्यक्ष शेकी कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
सहसपुर विधानसभा के बहादुरपुर अटक फॉर्म स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विधायक सहदेव पुंडीर द्वारा जनता दरबार आयोजित किया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनके सम्मुख अपनी समस्याएं रखीं। उनके सामने क्षेत्र में झूल रहे बिजली की तारों, ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग, फटा तालाब, अतिक्रमण सड़क, पेयजल,विद्युत कटौती, पट्टा आवंटन जमीन, बारात घर, खेड़ा मंदिर पर अतिक्रमण आदि समस्याएं भी रखी गई। विधायक सहदेव पुंडीर ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया और उनके निस्तारण के निर्देश दिए।
विधायक ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है। इनका भी लाभ ग्रामीणों को तभी मिलेगा, यदि कार्य गुणवत्ता को रूप से हों।
बहादुरपुर से अपनी समस्या रखते हुए शिव सिंह कलूड़ा ने कहा कि फटा तालाब और अतिक्रमण, आवंटित पट्टा गंभीर समस्या है। निरंजन चौहान ने सड़क, बिजली, पानी की समस्या रखी। ग्रामीणों ने कहा कि अटक फॉर्म में कूड़े की कोई गाड़ी आज तक नहीं आई। सत्ता में एक बार ग्राम पंचायत में सेक्रेटरी बैठना चाहिए। विधायक ने सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु पुलिस विभाग एवं सभी संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव, बिजली विभाग के एएक्सएन अरविंद कुमार, पेयजल निगम कंचन रावत, सिंचाई विभाग महेंद्र आदि रहे। जनता दरबार में जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, प्रधान ताराचंद, यशपाल नेगी, शिव सिंह कलूड़ा, सुखदेव फरस्वाण, मनोज पंवार, निरंजन चौहान आदि मौजूद रहे।















