विकासनगर: वांटेड कुख्यात डकैत को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने ग्राम खुशहालपुर मे डकैती की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात वांछित चल रहे डकैत को थाना हरिद्वार के कलियर से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस तथा डकैती की ज्वैलरी व नकदी बरामद की गई।

थाना अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि 5 जून को कुशालपुर में डकैत घर में घुसकर घुसकर तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर घर से 70 हजार नकदी व ज्वैलरी तथा स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया। 4 पुलिस टीमों को घटनास्थल से चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन सुरागरसी हेतु व 1 टीम को  जेल से छूटे एवं पूर्व अपराधी व हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन एवं सुरागरसी हेतु तथा 3 टीमो को सीमावर्ती जनपदों (सहारनपुर, मुजफ्फनगर, पौंटा साहिब) के अपराधियो की जानकारी सुरागरसी हेतु रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त एसओजी देहात को सर्विलांस को दायित्व सौंपा गया। 

14 जून को तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में पुलिस व बदमाशों की मुटभेड हो जाने पर हुई फायरिंग में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश बबलू बादशाह घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश रमजानी को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य अभियुक्त फरीद उर्फ नजीर को कलियर से मय माल के गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पुलिस के नाम का सहारा लेकर घरों में घुसते थे और लूट को अंजाम देते थे।

वांछित चल रहे आरोपी सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर निवासी मदीना कॉलोनी सरवत मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल नई बस्ती पिरान कलियर हरिद्वार को कलियर के पास स्थित ग्राम बाजूहेड़ी से डकैती के माल सहित गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से अवैध तमंचा .315 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के पश्चात जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें