विकासनगर: मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते लोक पंचायत के सदस्य

विकासनगर। लोक पंचायत जमुना तीर्थ समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह चौहान के नेतृत्व में समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर हरिपुर कालसी स्थित जमुना के तट पर घाट के शीघ्र निर्माण और जमुना कृष्ण धाम के निर्माण की मांग की। सदस्यों ने बताया कि 7 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री ने यमुना तट पर जमुना कृष्ण धाम और घाट निर्माण का शिलान्यास किया था। इससे क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी थी, परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी घाट का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।

लोक पंचायत जमुना तीर्थ समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पुराने पुल से जमुना कृष्ण धाम तक लगभग 200 मीटर के पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को प्रस्तावित धाम तक पहुंचने में सुविधा हो।

साथ ही धाम की सुरक्षा के लिए 300 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार का निर्माण कराए जाने की बात भी कही गई इस अवसर पर लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य श्रीचंद शर्मा, एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर, विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान, जमुना तीर्थ समिति के सचिव सतपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें