विकासनगर। चार दिन से लापता हिंदू किशोरी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। सोमवार को सभी हिंदूवादी संगठनों ने चार दिन से लापता हिंदू लड़की और फरार आरोपी की बरामदगी न होने पर हरबर्टपुर चौकी का घेराव किया।
आक्रोशित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक लड़की बरामद नहीं होती, तब तक क्षेत्र में आंदोलन जारी रहेगा। क्षेत्र में लव जेहाद को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने शीघ्र कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने सभी संगठनों से वार्ता कर चार दिन का समय मांगा। उसके बाद ही सभी संगठन मान गए।
इस दौरान सहयोग रक्षा संगठन दीपक कुमार, विहिप सेलाकुई नगर अध्यक्ष रमेश ढौंडियाल, बजरंग दल जिला सह संयोजक शेखर बंसल, विनोद रावत, शुभम सकलानी, राधा धोनी सेमवाल, अनिल हिंदू, अमित तोमर, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार आदि हिंदूवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से मुलाकात की। उत्ताखंडी ने कहा कि शाहपुर लापता लड़की को भगाने में एक वकील का नाम उजागर हो रहा है। बार एसोसिएशन ने वकील रहीसुद्दीन को सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। उत्तराखंडी ने कहा कि लव जिहाद के प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। उधर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि वकील की सदस्यता खत्म की गई है। साथ ही कोई भी वकील उसकी पैरवी नहीं करेगा।