
विकासनगर। उत्तराखंड क्रांति दल ने बाबूगढ़ में सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों को भू-कानून, मूलनिवास 1950 व हिमांचल की तर्ज पर धारा 371 को लेकर जागरूक किया गया। सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जब प्रत्येक राज्य के लिए, जिसमें नवसृजित झारखंड तथा छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल हैं,
1950 मूल निवास की कट ऑफ डेट को मान्यता प्रदान की गई है तो उत्तराखंड को भारत के अन्य राज्यों से मूल निवास 1950 से कैसे वंचित किया जा सकता है?उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को जन मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में मूल निवास 1950 हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू होना अति आवश्यक है, जिससे जल, जंगल, जमीन पर यहां के मूल निवासियों के अधिकार सुरक्षित रहें और मूल निवासियों के हक पर बाहरी लोगों का कब्जा न हो सके।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार को यदि आंदोलन के शहीदों को यदि सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो प्रदेश में मूलनिवास 1950 लागू करना चाहिए। तभी इस प्रदेश का भला हो सकेगा। जिला महामंत्री मायाराम ममगाईं ने कहा कि आंदोलन के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि प्रदेश को बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष किया जाए। वहीं नगर अध्यक्ष जयकृष्ण सेमवाल ने कहा कि सभी उत्तराखंडियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना पड़ेगा। तभी इस प्रदेश की उन्नति हो सकेगी।















