विकासनगर: लाखामंडल में बने गेस्ट हाउस पर जताई नाराजगी

विकासनगर/चकराता। सोमवार को देवभूमि लाखामंडल में उत्तराखंड राज्य जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा देव दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पांडवकालीन गुफाओं के दर्शन किए। इस अवसर पर आयोग की उपाध्यक्ष बचना शर्मा भी मौजूद रहीं। उन्होंने क्षेत्र के पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया।

लाखामंडल के खंडहर पड़ां पर्यटन गेस्ट हाउस की जर्जर स्थिति पर अध्यक्ष का ध्यान दिलाया। अध्यक्ष ने गेस्ट हाउस का दौरा किया और पाया कि वह खंडहर में तब्दील हो चुका है। आवास के अंदर गाय, बैल, बकरियां और आवारा पशुओं का बसेरा बन चुका है, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभाग को मामले में तलब किया जाएगा।

गेस्ट हाउस के रखरखाव और विकास में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद अब तक गेस्ट हाउस में न तो बिजली का कनेक्शन हुआ है और न ही पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई