विकासनगर: हर व्यक्ति अपने आसपास लगाए पेड़: निरंजन

विकासनगर। रविवार को पूर्व सैनिक पर्वतीय जन कल्याण समिति पछवादून के सदस्यों द्वारा 12 पेड़ हनुमान मंदिर तेलपुरा, 20 पेड़ लिपस्टिक बाग तेलपुरा और 4 पेड़ दशहरा मैदान कानीजोड की बंजर भूमि में लगाए गए।‌ इसमें साल, बांस, आंवला और जामुन आदि के पौधे रोपे गए।

अध्यक्ष निरंजन सिंह चौहान ने सभी सदस्यों को यह शपथ दिलाई कि  जिन-जिन सदस्यों ने पौधे लगाए हैं, सभी यह यह प्रण कंरे कि हम इस पौधे की हर हफ्ते देखरेखा करेंगे। आने वाले 2 साल तक पौधे का बच्चों की तरह पालन पोषण करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज पेड़ों की कमी के कारण देश और उत्तराखंड का वातावरण दूषित होता जा रहा है। हर इंसान को दो पेड़ अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में हमारा वातावरण कितना दूषित हो जाएगा और इस धरती पर रहने लायक कुछ नहीं होगा।

इस दौरान उपसचिव भगवान आले, गणेश मेहरा, नारायण सिंह राणा, वीर सिंह खत्री आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग