Vikasnagar Accident : विकासनगर की ओर जा रही वाहन खाई में गिरी, चालक की मौत

विकासनगर : दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकासनगर की ओर आ रही एक वाहन हथियारी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कोतवाली क्षेत्र की मदीना बस्ती निवासी वाहन चालक राशिद अली उर्फ राजू (35) की मौत हो गई, जबकि हेल्पर हुकुम घायल हुआ।

सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और मृतक व घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल हुकुम को प्राथमिक उपचार के बाद उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे उच्चस्तरीय उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि वाहन एक टेंट हाउस का था और चालक व हेल्पर विवाह समारोह संपन्न होने के बाद टेंट और अन्य सामान लेकर वापस विकासनगर लौट रहे थे। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें