बहराइच : विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

बहराइच l विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा जिला मंत्री राम निवास जयसवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया ।शनिवार को महसी विधानसभा के ग्राम पंचायत भौंरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने यात्रा मेले में लगे कैनोपी स्टॉल का निरीक्षण  किया व विद्युत विभाग,ग्राम विकास विभाग, कृषि विभाग,खाद्य एवम रशद विभाग,स्वास्थ्य विभाग में सही जानकारी ना उपलब्ध कराने पर स्टॉल पर खड़े विभागीय कर्मचारी को फटकार लगाई वही स्वास्थ्य विभाग स्टॉल पर डॉ शशि भूषण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी डॉक्टर मेले के एवरेज में छुट्टी है ।

वही मेले में मौजूद डॉ साहब ने विधायक द्वारा पूछे गए सवालों की जानकारी संतुष्टि पूर्वक नही दे पाए। वही एएनएम रस्मी व डॉ शशि भूषण यादव ने लिखत में जानकारी अवगत कराई। वही ग्राम पंचायत भौंरी आशा बहु सुमन गुप्ता से टीवी मरीज की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा राम को दवा दिया गया है जिनका नाम रजिस्टर में अंकित नहीं है वहीं रजिस्टर में अंकित नाम शोभाराम,बंशीलाल,संतराम, राकेश कुमार जयसवाल को लिखित में दवा दी गई है, जिसकी जानकारी आशा बहु को नही है। वहीं शिक्षा विभाग के स्टॉल पर बच्चों के प्रश्नोत्तर से विधायक ने संतुष्टि व्यक्त किया वही आयुष तिवारी, देवा खन्ना व चार बच्चों को पुरुष्कृत किया।

कार्यक्रम में विद्युत विभाग से रवि कांत भारती टीजी 2, धर्मेंद्र कुमार,धर्मेंद्र सिंह। नरेंद्र सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मय टीम,आर्यावर्त बैंक शाखा जैतापुर से गिरजा शंकर यादव,अखिलेश कुमार, खाद्य एवम रशद विभाग से सप्लाई इंस्पेक्टर दिवाकर सिंह, गुरुवाय इंडियन सर्विस घुरेहरी पुर सौरभ बाजपेई मैनेजर,मनोज वर्मा ऑपरेटर, कृषि विभाग से युवराज सिंह एडीओ एजी,अजय यादव बीटीएम,ग्राम विकास विभाग से बीडीओ, एडीओ, सेक्रेटरी, शिक्षा विभाग से अनुराग कुमार मिश्र बीईओ फखरपुर, शिक्षक अरुण कुमार अवस्थी,मिथिलेश मिश्र, उमेश कुमार, अवधेश झा, आनंद, मैहरुन्नाज, सचिन गौड़, राकेश वर्मा, शिखा, सरिता, रामकृष्ण, विजय, अनीता समेत तमाम बच्चे क्षेत्र के तमाम माताएं बहनें आदि मौजूद रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल