उत्तरकाशी में देव डोलियों के स्वागत के साथ शुरू हुआ विकास मेला

जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर सात दिवसीय मेले का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

उत्तरकाशी। 63वें जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखंड डुंडा रेणुका मंदिर में लगने वाले विकास मेले का शुभारंभ कच्चडु देवता, रेणुका देवी व विभिन्न गांव से आई देव डोलियों द्वारा विकास मेले का उद्घाटन किया गया। पूर्व में यह मेला तीन दिवसीय हुआ करता था, जिसको समिति के द्वारा सात दिवसीय किया गया। यह मेला 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 1 मार्च को समापन होगा।

मेले का शुभारंभ करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख कनक पाल सिंह पवार ने जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राइंका डुंडा के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया। साथ ही वीरपुर गांव की भजन कीर्तन मंडली द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपदवासियों बधाई देते हुए कहा कि जनपद को नशा मुक्त ,प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के साथ आमजन को सदैव यातायात के नियमों का पालन भी करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन पदम दत्त जोशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार, बगोरी के पूर्व प्रधान नारायण सिंह, वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी, ओमप्रकाश भट्ट, बुद्धि बल्लभ जोशी, दुर्गा प्रसाद जोशी, भगवती प्रसाद जोशी, अनिल बिष्ट आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories