
- मुस्लिम प्रेम सिर्फ राजनीतिक दिखावा
बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चश्मे दारुल इफ्ता के प्रमुख, मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी टीवीके (TVK) के अध्यक्ष विजय थलापति के खिलाफ फतवा जारी किया है।
फतवे में मौलाना रज़वी ने विजय थलापति को “इस्लाम विरोधी मानसिकता का व्यक्ति” करार देते हुए कहा कि उनके अतीत और उनके द्वारा की गई फिल्मों में मुस्लिम समुदाय को नकारात्मक रूप में दर्शाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि थलापति ने अपनी फिल्मों में मुसलमानों को आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ने की कोशिश की है।
मौलाना ने विशेष रूप से फिल्म “द बीस्ट” का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म में मुस्लिमों को “राक्षस” और “शैतान” की छवि में पेश किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विजय थलापति अब राजनीति में पाँव जमाने के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति अपना रहे हैं, जबकि उनका इतिहास मुस्लिम विरोध से भरा हुआ है।
मौलाना रज़वी ने हाल ही में आयोजित इफ्तार पार्टी पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि इस पार्टी में “शराबी, जुआरी और असामाजिक तत्वों” को बुलाया गया, जिससे रमज़ान और इफ्तार की पवित्रता को ठेस पहुँची है।
इस मामले को लेकर तमिलनाडु के कुछ सुन्नी मुसलमानों द्वारा पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। मौलाना ने तमिलनाडु के मुसलमानों से अपील की है कि वे विजय थलापति से दूरी बनाए रखें, उनके कार्यक्रमों में शामिल न हों और न ही उन्हें किसी धार्मिक आयोजन में आमंत्रित करें।