
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। यह टीम विजय शाह के बयानों की जांच करेगी। SIT में तीन उच्च अधिकारी शामिल हैं: पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, उप महानिरीक्षक कल्याण चक्रवर्ती, और पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह।
सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में आदेश देते हुए कहा है कि 28 मई तक इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। यह कदम मध्य प्रदेश प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के ठीक एक दिन बाद उठाया है। बीते दिन सर्वोच्च न्यायालय ने विजय शाह पर हुई सुनवाई के दौरान उनके माफीनामे को खारिज कर दिया था और साथ ही अदालत ने एमपी पुलिस को उनके खिलाफ जांच के लिए SIT गठित करने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़े : आज छगन भुजबल महाराष्ट्र के फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे, राज्यपाल दिलाएंगे शपथ