VIDEO : अचानक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने ली करवट, देखें तूफ़ान का ये तांडव

भीषण गर्मी के कई दिनों बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली. दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को कुछ राहत मिली.

मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाएं खेतों में खड़ी फसलों और कमजोर निर्माण ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में लोगों को बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने यह भी कहा कि आंधी के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने, कंक्रीट की दीवारों के पास खड़े होने या बिजली से जुड़े उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. साथ ही, पानी के स्रोतों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है. तेज हवाओं के चलते धूल और मलबा उड़ा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता प्रभावित हुई और गाड़ियाँ, इमारतें आंशिक रूप से धूल से ढक गईं. दिल्ली के लोधी गार्डन समेत कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियाँ टूटकर गिर गईं. दिल्ली गेट इलाके में एक पेड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई.

 दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई और लोगों को लू से राहत मिली. गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी में तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं बुधवार को पिछले तीन वर्षों की सबसे गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर