
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तेज हवाएं खेतों में खड़ी फसलों और कमजोर निर्माण ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में लोगों को बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने यह भी कहा कि आंधी के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने, कंक्रीट की दीवारों के पास खड़े होने या बिजली से जुड़े उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. साथ ही, पानी के स्रोतों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है.तेज हवाओं के चलते धूल और मलबा उड़ा, जिससे कई इलाकों में दृश्यता प्रभावित हुई और गाड़ियाँ, इमारतें आंशिक रूप से धूल से ढक गईं. दिल्ली के लोधी गार्डन समेत कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियाँ टूटकर गिर गईं. दिल्ली गेट इलाके में एक पेड़ गिरने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई.#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
— ANI (@ANI) April 11, 2025
(Visuals from Delhi Gate) pic.twitter.com/Fjmdg6Dv8E