
शुक्रवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें विराट को भी टैग किया. इस दौरान उन्होंने वीडियो में बल्लेबाजी कर रहे छोटे बच्चे को लेकर विराट से गुजारिश की कि इस खिलाड़ी को वो अपनी टीम में शामिल कर लें. वीडियो में एक छोटा बच्चा है जो डायपर और गलव्स पहनकर शानदर कवर और स्ट्रेट ड्राइव मार रहा है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस बच्चे का वीडियो शेयर किया था.
इसके बाद पीटरसन ने कोहली ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए पूछा जिसके जवाब में विराट ने कहा कि, कहां से है ये खिलाड़ी??? विश्वास नहीं हो रहा.
https://www.instagram.com/p/B6AclkvlwWM/?utm_source=ig_embed
बता दें कि विराट कोहली फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं जहां पहले वनडे कल चेन्नई में खेला जाना है. हाल ही में टीम ने तीन टी20 सीरीज के फाइनल टी20 में वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराया था. इस दौरान विराट, रोहित और केएल राहुल की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर गई.















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत