
- भाजपा के फायर ब्रांड विधायक का एक ओर भड़काऊ वीडियो वायरल
- अगर रामचरितमानस नीचे गिर जाती तो लोनी और आसपास का एरिया आग में झूलस जाता
- यहां से लेकर लखनऊ तक कोई अधिकारी नही बचता
भास्कर ब्यूरो
गाजियाबाद। लोनी से भाजपा के फायर ब्रांड विधायक नंद किशोर गुर्जर को भाजपा हाई कमान से उनके विवादित बयानों के लिए कारण बताओ नोटिस मिलने के बावजूद उनके बयानों में अभी कड़वाहट बरक़रार है। भाजपा विधायक का अभी एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रह हे हैं कि यदि कलश यात्रा के चलते पुलिस से नोक झोंक के दौरान रामचरित्र मानस उनके सिर से नीचे गिर जाती तो लोनी से लेकर लखनऊ तक कोई अधिकारी नहीं बचता पूरा इलाका आग से झुलस जाता।
बता दें कि पार्टी लाइन से हटकर उनके दिए गए ऑन कैमरा विवादित बयानों को भाजपा हाई कमान ने गंभीरता से लेकर उन्हें हाल में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। इसके बावजूद वह लगातार अधिकारियों के प्रति आग उगल रहे हैं।
ताजा वीडियो कलश यात्रा के समापन का बताया जा रहा है, जिसमें वह लोगो को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंन कहा कि लोनी से लेकर आसपास तक पूरे क्षेत्र में आग लगा देता। यहां तक की आग जिसकी आंच यहां से लेकर लखनऊ तक लगती। अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एसीपी लोनी शराब के नशे में थे और बदतमीजी कर रहे थे। लोनी विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।