
बुलंदशहर। जनपद के खुर्जा कोतवाली में दबंगों ने मामूली विवाद के चलते बीच सड़क पर कुछ लोगों के साथ जमकर मारपीट की है वही मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दे खुर्जा कोतवाली के खुर्जा नगर में डोरी वाले मोहल्ले में कुछ दबंगों ने महिलाओ बुजुर्ग व कुछ युवकों के साथ जमकर मारपीट की है बताया जा रहा है।
मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के ऊपर गर्म चाय भी फेंकी है। बताया जा रहा इस मारपीट में अमन ,रविकरण मोनू व महिला अनीता घायल हुए हैं। वहीं मारपीट की यहां वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें दबंगों ने पीड़ितों के साथ बुरी तरह मारपीट की है। अब देखने वाली बात होगी खुर्जा कोतवाली पुलिस कब तक इन मारपीट करने वाले दबंग पर कोई कार्रवाई कर पाती है।
समाज को भी इस प्रकार की घटनाओं के प्रति जागरूक होना चाहिए और एकजुट होकर ऐसे मामलों का विरोध करना चाहिए, ताकि किसी भी व्यक्ति को अपमानित या शोषित होने का अनुभव न हो। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।