Video Viral : झांसी में कार सवारों की दबंगई, मामूली टक्कर के बाद स्कूटी सवार की पिटाई

झांसी। झांसी में दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक बीच सड़क पर स्कूटी सवार की डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के जीवनशाह तिराहे की बताई जा रही है, जहां एक मामूली सड़क दुर्घटना ने हिंसक रूप ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, एक लग्जरी कार में सवार युवकों की गाड़ी की टक्कर एक स्कूटी से हो गई। यह बात कार सवारों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने गुस्से में आकर स्कूटी सवार युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान एक युवक की टी-शर्ट भी फट गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि मारपीट के वक्त कार में सवार एक युवती भी यह सब देखती रही, लेकिन उसने हमलावरों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।

घटना के समय सड़क से गुजर रहे राहगीर भी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी आरोपियों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। मारपीट करने के बाद दबंग युवक आराम से मौके से फरार हो गए।

यह तिराहा झांसी का एक व्यस्त इलाका माना जाता है और यहां से नवाबाद थाना भी ज्यादा दूर नहीं है, बावजूद इसके आरोपियों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं दिखा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अब लोगों में आक्रोश है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई