ह्यूस्टन की एक फ्लाइट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्लेन में सभी यात्री आराम से सफर कर रहे थे. उसी समय एक महिला ने हुड़दंग करना शुरू कर दिया. बताया गया कि महिला पूरे प्लेन में बिना कपड़ों के घूमने लगी. इसका एक वीडियो भी सामने आया जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्रू-मेंबर्स के फूले हाथ पांव
जाहिर है कि अब अगर आपके सामने कोई ऐसी स्थिति में आएगा तो आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा ही कुछ यहां भी हुआ क्रू-मेंबर्स समेत प्लेन में सवार सभी यात्री दंग रह गए. यहां तक की महिला के कारण प्लेन को मजबूरन वापस रनवे पर लैंड करवाना पड़ गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया जा रहा है.
एयरलाइन्स ने मांगी माफी
क्योंकि महिला के कारण एक बार फिर रनवे पर प्लेन को लैंड करवाना पड़ा जिसके कारण प्लेन में सवार अन्य यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी हुई. इस परेशानी के लिए एयरलाइन्स ने यात्रियों से माफी मांगी है, और बताया कि महिला का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है. क्योंकि पुलिस को शक है कि वो मेंटली फिट नहीं.
NEW: Female Astronaut forces Southwest flight to return to gate after running n*ked up and down the aisle for 25 minutes
The woman stripped n*ked during a Southwest flight from Houston to Phoenix on Monday
She paraded around the plane for 25 minutes before authorities… pic.twitter.com/HIGQfzryC0
— Unlimited L's (@unlimited_ls) March 6, 2025
एयरलाइन्स की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमें महिला के इस व्यवहार के लिए यात्रियों से माफी मांगी गई, और कहा गया कि “स्थानीय लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने सोमवार दोपहर ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली फ्लाइट 733 में मौजूद महिला यात्री को हिरासत में लिया. एयरलाइन्स ने कहा कि उड़ान भरने के बाद वापस प्लेन को बुलाना पड़ा. लेकिन हमने यात्रियों से देरी के लिए माफी मांगी है. साथ ही यात्रियों के धैर्य की सराहना की है.
25 मिनट तक चलता रहा ड्रामा
वहीं फ्लाइट में मौजूद कई पैसेंजर्स और क्रू-मेंबर्स ने महिला से बार-बार कपड़े पहनने का आग्रह किया. लेकिन महिला नहीं मानी. कई पैसेंजर्स उन्हें बार-बार समझाते रहे. बताया गया कि कपड़े उतारने के बाद महिला प्लेन में यहां से वहां 25 मिनटों तक घूमती रही. कॉकपिट के दरवाजे के पास जाकर भी उसे खोलने की रिक्वेस्ट करती रही.