VIDEO : इस खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर कोहली को भी नहीं हुआ यकीन

Virat Kohli Anushka Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. अपना 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए. वह जैसे आउट हुए शायद ही किसी ने सोचा होगा. स्टैंड्स में बैठीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का तो चेहरा ही उतर गए. वह माथा पकड़े नजर आईं. अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली मुकाबले में सिर्फ 11 रन ही बना पाए. दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार ग्लेन फिलिप्स ने एक शानदार कैच लेकर भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिया. विराट को तो यकीन ही नहीं हुआ कि फिलिप्स ने कैच लपक लिया है. हुआ यूं कि पारी के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट ने तक तगड़ा कट शॉट खेला. एक समय ऐसा लगा कि गेंद चौके के लिए चली जाएगी, लेकिन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पूरा कर सबको चौंका दिया. अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by ICC (@icc)

कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में पसरा सन्नाटा

बता दें कि कोहली सातवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर शानदार कैच पकड़ा. उस समय भारत का स्कोर 30 रन था. कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.

फैन्स को कोहली के आउट होने से मिली निराशा

स्टेडियम में मौजूद फैन्स को कोहली के आउट होने से गहरा झटका लगा. वे कोहली की बल्लेबाजी देखने आए थे. फिलिप्स ने बैकवर्ड पॉइंट पर कोहली का बेहतरीन कैच पकड़ा. इससे पहले, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कैच लिया था.

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 10वीं बार टॉस हारे. भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप मेंं तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा. गिल ने महज 2 रन बनाए. गिल के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी छठे ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 17 गेंदों पर 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2, जबकि जेमिसन ने 1 विकेट लिया.

अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल

अनुष्का शर्मा भी इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद हैं. कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने अपने सिर पर हाथ रख लिया. उनके हावभाव देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें भी कोहली के इस तरह से आउट होने की उम्मीद नहीं थी.

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद