
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को हाल ही में सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों पर हिरासत में दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें कई बार थप्पड़ मारे, खाना नहीं दिया और खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. रान्या ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है。
रान्या राव एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी हैं. उन्हें बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें विशेष रूप से डिजाइन की गई कमर बेल्ट में छिपाकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था. अपने पत्र में, उन्होंने दावा किया कि उन्हें विमान के अंदर ही गिरफ्तार किया गया और अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया.
#WATCH | Bengaluru | Kannada actor Ranya Rao, arrested by DRI for allegedly smuggling gold from Dubai, brought to a special court hearing cases of economic offences pic.twitter.com/7w3E38qYwV
— ANI (@ANI) March 7, 2025
‘दबाव में किए हस्ताक्षर’
रान्या ने यह भी आरोप लगाया कि लगातार मारपीट के बावजूद उन्होंने अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए बयानों पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया. हालांकि, अत्यधिक दबाव में, उन्हें लगभग 50-60 टाइप किए गए पृष्ठों और 40 खाली सफेद पृष्ठों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया.
‘अधिकारियों ने 10-15 बार मारे थप्पड़’
अभिनेत्री ने कहा, “गिरफ्तारी से लेकर अदालत में पेशी तक, मुझे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, अधिकारियों द्वारा 10-15 बार थप्पड़ मारे गए, जिन्हें मैं पहचान सकती हूं.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान उन्हें भोजन और नींद से वंचित रखा गया, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
डीआरआई अधिकारी ने दी धमकी
रान्या ने आरोप लगाया कि उन्हें डीआरआई अधिकारी ने धमकी दी कि अगर वह हस्ताक्षर नहीं करेंगी तो उनके पिता की पहचान उजागर कर दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि उनके पिता इस मामले में शामिल नहीं हैं. तीन मार्च को शाम 6 बजकर 45 मिनट से लेकर 4 मार्च को शाम 7 बजकर 50 मिनट तक हिरासत के दौरान उन्हें सोने नहीं दिया गया और खाना भी नहीं दिया गया.