VIDEO : कृपया कोई मेरी मदद करे, मैं टूट चुकी हूं…2018 से झेल रही हूं उत्पीड़न ; तनुश्री दत्ता ने लगाई मदद की गुहार

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया उनका एक भावुक वीडियो है। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए दो वीडियो में तनुश्री फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और अपने घर में हो रहे उत्पीड़न को लेकर मदद की गुहार लगा रही हैं। इन वीडियो को देखकर उनके प्रशंसक भी हैरान हैं।

4-5 सालों से झेल रही हैं मानसिक प्रताड़ना

तनुश्री का कहना है कि पिछले 4-5 वर्षों से वह अपने ही घर में मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार पुलिस को बुलाया, और अब उन्होंने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। अभिनेत्री ने बताया कि वह बीमार हो चुकी हैं और किसी भी काम में मन नहीं लगा पा रहीं।

“मेरा घर बिखरा पड़ा है, नौकर नहीं रख पा रही”

तनुश्री ने वीडियो में बताया कि वह अपने घर में नौकर नहीं रख पा रही हैं क्योंकि उनके अनुसार नौकरों को “प्लांट” किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जो नौकरानियां आईं, उन्होंने चोरी की और उन्हें नुकसान पहुंचाया। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अपना सारा काम खुद करना पड़ रहा है।

रहस्यमयी आवाजों का भी किया जिक्र

अपने दूसरे वीडियो में तनुश्री ने अंधेरे में रिकॉर्ड की गई क्लिप साझा की, जिसमें अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं। उन्होंने बताया कि 2020 से अब तक उन्हें रोज़ाना अपने घर की छत और दरवाजे के बाहर इस तरह की रहस्यमयी आवाजें सुनाई देती हैं। इससे बचने के लिए वह हिंदू मंत्रों वाले हेडफोन का सहारा लेती हैं। तनुश्री ने यह भी कहा कि इन घटनाओं के चलते उन्हें क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम हो गया है।

“इससे पहले कि देर हो जाए, कोई मेरी मदद करे”

वीडियो में रोते हुए तनुश्री कहती हैं, “मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं। यह सब 2018 से चल रहा है। आज मैंने पुलिस को फोन किया। कृपया कोई मेरी मदद करे, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।”

नाना पाटेकर विवाद भी आया चर्चा में

गौरतलब है कि साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह मामला भारत में #MeToo मूवमेंट की बड़ी शुरुआत माना गया था। हालांकि, मार्च 2023 में मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने नाना पाटेकर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।

आने वाले दिनों में दर्ज करेंगी FIR

तनुश्री ने कहा कि वह जल्द ही पुलिस स्टेशन जाकर इस पूरे मामले की विस्तृत एफआईआर दर्ज करवाएंगी और उत्पीड़न के हर पहलू को सामने लाएंगी। अभी वह खुद को असुरक्षित और असहाय महसूस कर रही हैं।

अभिनेत्री की इस भावनात्मक अपील के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई लोग सामने आए हैं, जबकि अन्य मामले की गंभीरता से जांच की मांग कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप