
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ढहा दिया. यह बदला पहलगाम में हुए आतंकी हमले का था, जिसके कई बेकसूर लोगों की जान गई थी. इसके बाद भारत ने लाहौर से लेकर रावलपिंडी तक पाकिस्तान में धमाके किए, जिसके जवाब में नापाक देश ने सरहद पर एलओसी का उल्लंघन कर जमकर गोलीबारी की.
हालांकि, भारत ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के ड्रोन से लेकर मिसाइल को नेस्तानाबूद कर दिया. अभी भी दोनों देशों में हमले जारी है. इस बीच पाकिस्तान के डॉन टीवी पर एक क्लिप वायरल हुई, जिसने सब कुछ उजागर कर दिया. एक रिटायर्ड आर्मी अफसर जिनकी आवाज़ में अब न युद्ध का जोश था, न जीत का भ्रम. सिर्फ चिंता और हताशा. उन्होंने माना कि भारत से टकराना पाकिस्तान की बर्बादी है.
पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड अधिकारी बता रहे हैं इंडिया की 16 लाख की सेना के आगे हमारे मात्र 6 लाख सैनिक ज्यादा टिक नहीं पायेंगे।
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) May 10, 2025
अब तो अमेरिका और चीन ही युद्ध रोककर हमें बचा सकते हैं इंडिया से। pic.twitter.com/RW83rMmrU2















