Video : वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित नहीं पीड़िताएं, किशोरी ने मांगा खाना तो बेरहमी से कर दी पिटाई, डीएम ने बिठाई जांच

बुलंदशहर। जिले के खुर्जा स्थित वन स्टाप सेंटर में वन स्टाप सेंटर में रह रही एक पीड़ित किशोरी के खाना मांगने को लेकर किशोरी के साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट की गई है।

बता दें कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर में यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा से व महिलाओं, युवतियों व किशोरियों से संबंधित किसी भी तरह की हिंसा का सामना करने वाली पीड़िताओं की लड़ाई लड़ी जाती है। लेकिन अगर पीड़ित महिलाओ के संरक्षण के लिए बने वन स्टाप सेंटर में ही पीड़िताओं के साथ अत्याचार हो रहा है तो सरकार द्वारा चलाई जा रही इस सुविधा पर सवाल उठना लाज़मी है। फिर आखिर इन सेंटरों पर सरकार द्वारा क्यों इतने पैसे खर्च किए जा रहे हैं। जब वन स्टाप सेंटर में ही पीड़िताए सुरक्षित नहीं है।

एक तस्वीर बुलंदशहर से सामने आई है जहां वन स्टाप सेंटर खुर्जा में पुलिस द्वारा एक पीड़ित किशोरी को संरक्षित कराया गया था। लेकिन वहां तैनात सेंटर प्रभारी रूबी रानी और चाइल्ड लाइन प्रभारी अभिषेक द्वारा पीड़ित लड़की के खाना मांगने पर जमकर मारपीट की गई,इन दोनों के द्वारा लडकी को नीचे गिरा कर उसके ऊपर बैठ कर थप्पड़ व चप्पलों से पिटाई की गई, पीड़ित किशोरी का कहना है कि खाना मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई है।

इन सेंटरों पर महिलाओं को संरक्षित करने के नाम पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन इस वीडियो को देखकर लगता है ये लोग सरकार की इस योजना का पलीता लगाने पर लगे हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन लोगों द्वारा वहां संरक्षित पीड़िताओं के साथ हमेशा मारपीट की जाती है लेकिन डर की वजह से कोई कुछ नहीं कहता है।

हालांकि पीड़ित किशोरी के साथ मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद अब डीएम बुलंदशहर श्रुति सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या बुलंदशहर के वन स्टाप सेंटर अब पीड़िताओं के लिए सुरक्षित नहीं है ? यदि सरकार द्वारा पीड़ित महिलाओं, युवतियों व किशोरियों के लिए मोटा खर्च कर चलाए जा रहे वन स्टाप सेंटरों पर ही इस तरह का व्यवहार होगा तो पीड़िताएं कहा जाएगी ? अब देखने वाली बात होगी कि डीएम बुलंदशहर द्वारा बैठाई गई जांच कब तक पूरी होगी और कब तक दोषियों पर कोई कारवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर