
मिर्जापुर। मिर्जापुर में युवती से जंगल में दरिंदगी करते युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी युवकों ने किशोरी को जंगल में ले जाकर कपड़े फाड़कर जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। वीडियों में किशोरी दरिंदो से आबरू बचाने के लिए चीखती चिल्लाती दिखाई दे रही है। जंगल में किशोरी से हैवानियत का वीडियो वायरल होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल उठे।
मामले में सीओ लालगंज अशोक कुमार ने कहा है कि जांच कर की जा जाएगी, शीघ्र कठोर कार्यवाही की जाएगी। घटना हलिया थाना के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक रविवार को एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की के साथ तीन लड़को द्वारा बदतमीजी व छेड़खानी की जा रही है। पुलिस द्वारा वीडियों का स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच प्रारम्भ की गई, तो जांच में 4 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। थाना हलिया पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित मुक़दमा अपराध संख्या-42/2025 धारा 75,76 बीएनएस व 67ए आईटी एक्ट पंजीकृत किया।
सोमवार, 17 मार्च 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि घटना का मुख्य आरोपी पिंटू पाल मुरलिया के जंगल में छिपा हुआ है तथा कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना हलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में पिंटू पाल पुत्र रामदयाल उर्फ छोटकऊ निवासी सोनगढ़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। अभियुक्त का इलाज जिला चिकित्सालय मीरजापुर में चल रहा है।
घटना से सम्बन्धित अन्य 2 आरोपियों दीपक भट्ट पुत्र जितेन्द्र कुमार व विवेक पाल पुत्र ठंड पाल निवासीगण सोनगढ़ा थाना हलिया को अन्य स्थानों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना से सम्बन्धित चौथे आरोपी आजाद की गिरफ्तारी शेष है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, यथाशीघ्र चौथे अभियुक्त की भी गिरफ्तारी की जायेगी।