
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की रास्ते मे घेरकर पिटाई व असलहा लहराने व इसकी रील बनाने के साथ ही वीडियो व कई तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले की जांच मे पुलिस जुट गई है। वहीं इन वीडियो व फोटेज को लेकर लोग कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर कुल पांच वीडियो वायरल हुए हैं । जिसमे से एक वीडियो मे एक युवक द्वारा दंबगई से राह चलते बाइक सवार युवक को घेरकर पिटाई किया जा रहा है तो दूसरे वीडियो मे बेंच पर बैठे युवक की जमकर पिटाई हो रही है।तीसरे वीडियो मे युवक एसपी के नाम का डायलॉग बोलकर कार से असलहा लेकर निकल रहा है तो चौथी वीडियो मे युवक अवैध तंमचा लिए है।
पांचवे वीडियो मे युवक गाली देते हुए मारपीट रहा है। इसके अलावा कई तस्वीर असलहा के साथ तो एक आडियो है। जिसमे लड़की अगवा करने की धमकी दी जा रही है। उक्त मामले की जानकारी होते ही पुलिस गहनता से जांच मे जुट गई है।
वहीं उक्त वीडियो, तस्वीर व आडियो को लेकर कुछ लोग भयभीत हैं तो कुछ लोग विभिन्न तरह का चर्चा कर रहे हैं।इस संबंध मे नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द युवक पुलिस गिरफ्त मे होगा। उसके खिलाफ जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।