
पनियरा, महराजगंज : स्थानीय नगर पंचायत पनियरा में ब्लाक के सामने केयर प्लस फार्मा एंड क्लीनिक नामक दुकान में रविवार को दोपहर में कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दुकान पर बैठे दुकानदार के भतीजे को बुरी तरह से मारा-पीटा। इस घटना से थोड़ी देर के लिए वहां अपरा तफरी मच गई। दुकान मालिक ने मामले की तहरीर थाने पर दी है।
घायल इमामुद्दीन की तहरीर के अनुसार रविवार को वह दुकान पर अपने भतीजे को बैठा कर किसी काम से गये थे। मौका देखकर एक दर्जन से अधिक लोग दुकान में गाली गलौज करते हुए घुस आये और तोड़फोड़ करते हुए उसके भतीजे को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना देख मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा सो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।