![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T215659.919.jpg)
खागा, फतेहपुर । शासन प्रशासन के लाख निर्देशों के बावजूद भी राजस्व अधिकारियों व कर्मियों की आदतों में कोई सुधार नहीं हो रहा है, जो कि सरकार की जीरो टॉलरेंस कार्यनीति को धता बताते हुए बगैर रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते।
ऐसा ही एक मामला बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो से प्रकाश में आया है। वायरल वीडियो खागा तहसील कैम्पस स्थित एक कानूनगो के ऑफिस का बताया जा रहा है जिसमें कानूनगो द्वारा एक किसान से उसकी वरासत के कागज बनाने के नाम पर न सिर्फ 6 हजार रुपये की मांग की गई बल्कि किसान द्वारा 5500 रुपये देने के बाद उसे जेब मे रख 500 रुपए और देने का दबाव बनाया गया। यही नहीं बल्कि आरोपित कानूनगो द्वारा किसान से तहसील के अन्य उच्चाधिकारियों का रेट भी बताया जा रहा है जो कि सब का हिस्सा देने के बाद स्वयं के हिस्से में केवल 500 ही आने की बात कह रहा है।
आरोपित कानूनगो धाता थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि आपका अपना दैनिक भास्कर अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होते ही तहसील ही नहीं बल्कि जिला प्रशासनिक महकमे में भी हड़कम्प मच गया।
डीएम रविंद्र सिंह ने एसडीएम अभिनीत कुमार को वायरल वीडियो की जांच करवा रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। खागा एसडीएम अभिनीत कुमार ने जांच के लिए टीम गठित किया है। जिन्होंने जांच के बाद आरोपी कानूनगो के खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की बात कही है।