
Dewas, Indore : इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या मामले में 27 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। मृतक द्वारा मौत से पहले रिकॉर्ड किया गया वीडियो वायरल होने के बाद देवास की जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित को मध्य प्रदेश शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय आबकारी आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर रहेगा।
वायरल वीडियो में लगाए थे रिश्वत मांगने के आरोप
मृतक दिनेश मकवाना के सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में उन्होंने आबकारी अधिकारी पर पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। वीडियो सामने आते ही सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी मामले को “अत्यंत गंभीर” बताते हुए कार्रवाई की पुष्टि की।
परिजनों ने सौंपा मोबाइल, पुलिस कर रही तकनीकी जांच
जांच के दौरान दिनेश के परिजनों ने उनका मोबाइल पुलिस को सौंपा, जिसमें कथित बातचीत और वीडियो मौजूद बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर, आबकारी अधिकारी ने भी पुलिस को एक वीडियो सौंपा है और परिजनों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। दिनेश मकवाना देवास में शराब दुकान संचालित कर रहे थे।
8 नवंबर को वह इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में जहर पीकर आत्महत्या कर चुके थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। 29 नवंबर को परिजनों ने वीडियो व मोबाइल डेटा की जांच की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
अब वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला तेज़ी से आगे बढ़ा है। कनाड़िया थाना पुलिस वीडियो फुटेज, मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और दस्तावेज़ों की विस्तृत जांच कर रही है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आरोपों की पुष्टि होती है या नहीं और आत्महत्या की वास्तविक वजह क्या सामने आती है।













