ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो में कुत्ते को बंधकर बेरहमी से खींचते हुए देखा जा सकता है। जिसे रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कासना थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव का निवासी है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने पशु क्रूरता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: हाई-टेक निगरानी से लैस हुआ ऑपरेशन सिंदूर, आतंक के हर ठिकाने पर होगी सीधी नजर