
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और इसी बीच पाकिस्तान की संसद में एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला. एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सांसद ने संसद के भीतर ही प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को ‘बुज़दिल’ (कायर) कहकर लताड़ा और उन पर PM नरेंद्र मोदी का नाम लेने तक की हिम्मत न होने का आरोप लगाया.
“मोदी का नाम तक नहीं ले सकते!”
सांसद ने तीखे शब्दों में कहा, “हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारा प्रधानमंत्री इतना डरा हुआ है कि वह मोदी का नाम भी नहीं ले सकता. हम इस हालत में कैसे पहुंच गए? सेना हतोत्साहित है, जवान मोर्चे पर हैं और देश चुपचाप बैठा है.” सांसद का यह गुस्सा उस समय फूटा जब संसद में भारत के खिलाफ कोई ठोस रणनीति या जवाबी कार्रवाई की बात तक नहीं उठाई गई.
सेना पर भी उठे सवाल
सांसद ने कहा कि पाकिस्तानी सेना का मनोबल टूट चुका है और सरकार उसे न तो सही रणनीतिक समर्थन दे पा रही है, न ही राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखा रही है. सांसद ने कहा, “हमारे सैनिक सीमाओं पर हैं और इधर इस सदन में डर पसरा हुआ है.”
In an outburst, a Pakistani MP slammed Prime Minister Shehbaz Sharif as 'Buzdil' (coward), accusing him of lacking the courage to even utter Prime Minister @narendramodi's name. The MP laments that Pakistan’s army is demoralized and the nation stands helpless, unable or unwilling… pic.twitter.com/s6EjlDDlj3
— DD News (@DDNewslive) May 9, 2025
भारत को लेकर भीतरघात का आरोप
सांसद ने परोक्ष रूप से सेना और सरकार के बीच बढ़ते तनाव और भारत को लेकर नीति की कमजोरी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “हमें खुद तय करना होगा कि हम पाकिस्तान के साथ हैं या किसी और के एजेंडे के साथ.”
ये बयान केवल एक सांसद का गुस्सा नहीं, बल्कि पाकिस्तान के भीतर उठ रही बेचैनी और रणनीतिक दिशाहीनता का संकेत है. ऐसे समय में जब भारत स्पष्ट और कठोर नीति के साथ आगे बढ़ रहा है, पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री की कमजोरी और सेना की हताशा पर सवाल उठना, एक बड़ा संकेत है.