VIDEO : विवाह के बंधन में बंधीं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, बिजनेसमैन पवित्र के साथ लिए फेरे

पॉपुलर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बड़ी बेटी अग्रता विश्वास बिजनेसमैन पवित्र खंडेवाल संग बीते रविवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं. यह ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के लीला पैलेस में हुई. इस शादी में बॉलीवुड सिंगर्स कैलाश खेर और सोनू निगम ने अपने सुरों से समां बंधा. पिछोला झील किनारे बनें लीला पैलेस में अग्रता और पवित्र का प्री-फंक्शन हुआ, जिसमें करीबी परिवार के लोगों के अलावा खास दोस्त शामिल हुए हैं.

वहीं शादी में करीब 200 मेहमान इस शादी के साक्षी बनें जिसमें कुछ चुनिंदा सेलेब्रिटीज भी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसमें एक में दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं और पीछे खड़े विश्वास उनकी पत्नी मंजू और बेटी कुहू शादी की रस्में निभा रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीर में विश्वास अपनी बिटिया को गले से लगाए प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. उन्हें इन तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर बधाई मिल रही है.

कौन हैं अग्रता विश्वास
अब बात करते हैं कि अग्रता विश्वास और उनके पति पवित्र खंडेवाल की. अग्रता कुमार विश्वास की बड़ी हैं उनकी एक छोटी बेटी भी है जिसका नाम कुहू है. अग्रता ने गाजियाबाद के डीपीएस से स्कूलिंग की है. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की डिग्री ली और नॉटीघम यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग मास्टर की डिग्री हासिल की है. इतना ही नहीं अग्रता एक डिजिटल कंपनी की डायरेक्टर हैं जिसका नाम ‘खिड़की’ है. यह कंपनी देश भर में कवियों और पोएट्री इवेंट्स को मैनेज करने वाली भारत की पहली कंपनी है.

डीजे पर थिरके विश्वास
बेटी के प्री-फंक्शन के कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू खुशी से झूमते नजर आएं. दोनों दिल धड़कने दो के हिट ट्रैक ‘गल्लां गुडियां’ पर थिरक रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल उनके इस वीडियो खूब पसंद किया जा जा रहा है.

इंजीनियर बनें कवि

बता दें कि डॉक्टर कुमार विश्वास देश के नामी कवि, शायर और राइटर हैं. उन्हें कथावाचक के तौर पर भी जाना जाता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने कवि सम्मलेनों और अन्य शो से तकरीबन 18 से 30 लाख कमाते हैं. विश्वास जिनके पिता डॉक्टर चंद्रपाल शर्मा हिंदी के प्रोफेशर थे और चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बनें लेकिन उन्हें हमेशा से शायरियों और कविताओं का शौक रहा. इस तरह से उन्होंने अपने दिल की सुनते हुए कवि बनना पसंद किया और देश में नाम रोशन किया.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद