VIDEO : कोहली-साल्ट की फिफ्टी, पांड्या के 3 विकेट… IPL 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया, बने ये रिकार्ड्स

IPL 2025 RCB Vs KKR: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. आरसीबी की ओर से फिल साल्ट और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट चटकाए. बता दें कि केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. जवाब में, आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसके साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज किया.

अजिंक्य रहाणे ने केकेआर की तरफ से जड़ी हाफ सेंचुरी

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. वहीं, अंगकृष रघुवंशी 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 1 छक्के लगाए.  

नहीं चले रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल

केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल का बल्ला नहीं चला. डी कॉक 4, अय्यर 6, रिंकू 12, रसेल 4 और हर्षित राणा 5 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप सिंह 6 और स्पेंसर जॉनसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट

आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने रहाणे, अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उनके अलावा, जोश हेजलवुड ने 2, यश दयाल, रासिख सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए.

साल्ट-कोहली ने पहले विकेट के लिए जोड़े 95 रन

केकेआर की ओर से ओपनिंग करने उतरे फिल साल्ट और विराट कोहली ने टीम को तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रन जोड़े. साल्ट 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. वही, देवदत्त पडिक्कल 10 और कप्तान रजत पाटीदार 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पाटीदार ने 16 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. कोहली 36 गेंदों पर 59 रन और लियम लिविंगस्टन 15 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, लिविंगस्टन ने 5 गेंदों पर 300 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और वैभव अरोरा को 1-1 विकेट मिला.

फिल साल्ट ने ईडन गार्डन्स में 8 मैचों में लगाया 5वां अर्धशतक

फिल साल्ट ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, आईपीएल में रन चेज करते हुए उन्होंने 10 पारियों में 48.33 की औसत और 175.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं.

कोहली ने चार टीमों के खिलाफ पूरे किए 1000 रन

केकेआर ने चार टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे किए हैं. उन्होंने केकेआर, सीएसके,, डीसी और पंजाब किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की हैं. वहीं, डेविड वार्नर ने केकेआर और पंजाब, रोहित शर्मा ने केकेआर और डीसी, जबकि शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ 1000 रन बनाए हैं.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई