VIDEO : दिल्ली CM आतिशी का PA ₹5 लाख कैश के साथ गिरफ्तार, केजरीवाल के खिलाफ भी दर्ज हुई FIR !

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। वोटिंग शुरू होने से दिल्ली में जमकर पैसों का खेल देखने को मिल रहा है। अब पुलिस ने गौरव नामक एक व्यक्ति को ₹5 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित को लेकर कहा जा रहा है कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का पर्सनल असिस्टेंट (PA) है। आरोपित ने भी आतिशी के यहां काम करने की बात स्वीकार की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

इसको लेकर भाजपा ने AAP और दिल्ली की CM आतिशी पर निशाना साधा है। दिल्ली BJP ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “आतिशी मार्लेना का PA 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया खुलेआम पैसे बटवा रही हैं मार्लेना जी, और दूसरे प्रदेश के लोगों को बुला रखा है अपनी विधानसभा में..और कल नौटंकी करने के लिए इल्ज़ाम लगा रही थी कि कालका विधानसभा में बाहर के लोग क्यों हैं…फिर ये कौन है?? हार का डर साफ दिख रहा है आपियों को।”

वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। इस मामले में शाहबाद के रहने वाले एडवोकेट जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफबीएनएस की धारा-192, 196(1), 197(1), 248(a) और 299 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

जगमोहन मनचंदा ने अपनी शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है। साथ ही दो प्रदेशों के लोगों को भड़काया है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘यमुना के पानी में जहर’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने भी उनको आरोपों पर सबूत देने का निर्देश दे चुका है। बीजेपी के साथ ही कांग्रेस का भी आरोप है कि केजरीवाल ने बिना सबूत के गंभीर और भड़काऊ बयान दिया, जो कि जनता में डर और तनाव पैदा कर सकता है।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल