VIDEO : सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड का CCTV फुटेज में हुआ बड़ा खुलासा, हिरासत में 8 लोग; जानिए क्या थी हत्या की वजह?
Dainik Bhaskar
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर हेमपुर ओवरब्रिज पर अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिवार सदमे में है और आक्रोशित भी. रविवार सुबह से ही राघवेंद्र के घर नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया. सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी. इसके बाद महोली विधायक शशांक त्रिवेदी और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा भी परिजनों से मिलने पहुंचे.
इस दौरान जब शव को बाहर निकाला जा रहा था, तो पुलिस से परिवार वालों की तीखी बहस हो गई. मौके पर माहौल बेहद गमगीन था, लेकिन पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर अडिग दिखा. सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या की वारदात में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी, फिर सीने और कंधे में तीन गोलियां दाग दीं. शुरुआत में राहगीरों को यह एक दुर्घटना लगी, लेकिन जब अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन गोलियों के निशान की पुष्टि की, तो मामला हत्या का निकला.
सीतापुर के एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया, ‘हमलावर वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्रकार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार का दावा है कि उन्हें हाल के दिनों में धमकी भरे कॉल आ रहे थे. पुलिस ने इलाके की सीमाएं सील कर दी हैं और कॉल डिटेल समेत अन्य सबूत जुटाने का काम जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है.
हत्या से पहले पीछा कर रहे थे शूटर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार शूटर उन्हें पीछा करते दिख रहे हैं. फुटेज में अपराधियों के पीछे एक काले रंग की थार भी नजर आ रही है, जिससे साजिश की आशंका और गहरी हो गई है.
सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या से पहले सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार संदिग्ध नजर आए। pic.twitter.com/cRHqAcrpeW
पुलिस जांच में तेजी लाते हुए अब तक चार लेखपालों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. इधर, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की भी खबरें सामने आई हैं. पुलिस हालात को संभालने और दोषियों को पकड़ने में जुटी हुई है.