18वीं लोकसभा चुनाव के लिए सेकेंड फेज की 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। यह शाम 6 बजे खत्म होगी।
ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने आरोप लगाया कि बंगाल की दो लोकसभा सीटों बालूरघाट और रायगंज में सेंट्रल फोर्सेस महिलाओं को वोटिंग से रोक रही हैं।
उधर, महाराष्ट्र के अमरावती और बुलढाणा में सुबह बारिश शुरू हो गई। इसके चलते यहां मतदान धीमी रफ्तार से हो रहा है।
सेकेंड फेज में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व CM और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हो रही है।
आउटर मणिपुर लोकसभा सीट के कुछ हिस्सों में आज दोबारा वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग ने इस सीट पर दो फेज में चुनाव की घोषणा की थी।
2019 में सेकेंड फेज की सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है।
इससे पहले 19 अप्रैल को पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज के बाद 5 फेज की वोटिंग 1 जून तक खत्म होगी। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी।
निर्मला सीतारमण बोलीं- विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मुझे लगता है कि विपक्ष के पास अपना कोई मुद्दा नहीं है। उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है इसलिए वे लगातार प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं, वे व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और इससे भी बुरी बात यह है कि वे ऐसी चीजें ला रहे हैं जिन्हें वे खुद लागू नहीं कर सकते।
ओम बिड़ला बोले- राजस्थान की सभी सीटें जीतेंगे
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ओम बिड़ला ने कहा- ये(विपक्ष) झूठ, फरेब के आधार पर भ्रम फैला रहे हैं। सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक न्याय बना रहेगा, यह PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कई बार कह चुके हैं। 100% हम राजस्थान की 25 की 25 सीटें जीतेंगे।
अमरावती में शादी के बाद वोट डालने पहुंचा दुल्हा
महाराष्ट्र के अकोला में वोटिंग के लिए लंबी लाइन राहुल बोले- आपका वोट तय करेगा सरकार चंद अरबपतियों की होगी या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की#WATCH | A groom arrives at his designated polling station in Amravati to cast his vote in the Lok Sabha elections in Maharashtra
— ANI (@ANI) April 26, 2024
8 parliamentary constituencies are voting in the second phase of Lok Sabha polls in the state.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/egZLpMtt9g
राहुल गांधी ने लिखा- देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और संविधान का सिपाही बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।
TMC ने दावा किया कि बालूरघाट के हमीरपुर में लोगों को वोटिंग करने से सेंट्रल फोर्स रोक रही है। इसके अलावा रायगंज के गोलपोखर में खास तौर पर महिलाओं को मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग ने चुप्पी साध रखी है।
महाराष्ट्र के अमरावती और बुलढाणा में कई जगहों पर बारिश के चलते धीमी रफ्तार से वोटिंग चल रही है। इनमें बुलढाणा, खेमगांव, मोतारा,शेगांव तालुका शामिल है।