VIDEO : वक्फ कानून पर सख्ती शुरू: MP में पहला एक्शन, उत्तराखंड में कानून के समर्थन में दरगाह पर चढ़ी चादर

वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने के नाम पर एक ओर जहां पश्चिम-बंगाल त्रिपुरा समेत कई अन्य स्थानों पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सरकारी जमीन पर चलाए जा रहे मदरसे को खुद संचालक ने गिरवा दिया। इतना ही नहीं, इस कानून के समर्थन में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने दरगाह में चादर चढ़ाई और कहा है कि इससे गरीब मुस्लिमों के अच्छे दिन आने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश के पन्ना में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बीते 30 वर्षों से अवैध मदरसा चलाया जा रहा था। वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद इस अवैध निर्माण के खिलाफ वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद उर्फ बाती और सलीम खान नामक व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी। इसके अलावा स्थानीय सांसद वीडी शर्मा का नाम भी शिकायत करने वालों में बताया जा रहा है। 

इन शिकायतों के बाद प्रशासन ने मदरसे के संचालकों को नोटिस जारी किया था। नोटिस मिलने के बाद संचालक ने स्वयं ही मजदूर और बुलडोजर मंगवाकर शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को मदरसे को तोड़ना शुरू कर दिया था। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मदरसे को नोटिस भेजा गया था और कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप से पहले ही संचालकों ने खुद बुलडोजर बुलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, पन्ना की बीडी कॉलोनी में यह अवैध मदरसा पिछले 30 वर्षों से चल रहा था। बीते कुछ सालों में इसे कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन संचालकों ने इनका पालन नहीं किया। हाल ही में वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद सख्त नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद संचालकों ने खुद ही मदरसे को तोड़ने का फैसला किया।

मदरसे के संचालक अब्दुल रऊफ कादरी ने दावा किया कि उसे शुरू से ही स्थानीय ग्राम पंचायत की अनुमति थी। लेकिन यह क्षेत्र अब नगर निगम के दायरे में आता है, इसलिए निर्माण को अवैध करार दिया गया। मदरसा संचालक ने यह भी कहा कि यह मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था, लेकिन हाल के कानूनी बदलावों और नोटिस के बाद मदरसा तोड़ना पड़ा है। 

वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में दरगाह में चढ़ाई चादर 

वहीं, इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में हरिद्वार स्थित पिरान कलियर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई है। चादर चढ़ाने के बाद शादाब शम्स ने इस कानून को मुस्लिमों के हक में बताया। साथ ही उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया और वक्फ संशोधन विधेयक अब एक अधिनियम है। अब गरीब मुसलमानों के अच्छे दिन आने वाले हैं। हमने इसके लिए दरगाह में आभार व्यक्त किया और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की।”

उन्होंने यह भी कहा, “कुछ राजनीतिक मुसलमान विरोध कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ये उनको जवाब है कि जहां-जहां उन्होंने हमारा पुतला दहन किया, मोदी सरकार का पुतला दहन किया, वहाँ-वहाँ लोगों ने शुक्रिया अदा किया। सरकार सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है। आने वाला वक्त मुसलमानों के लिए बहुत बेहतर होने वाला है।”

शादाब शम्स ने वक्फ कानून के फायदे गिनाते हुए कहा, “75 सालों में जो नहीं हुआ वो अब होगा। वक्फ की जमीनों पर बेहतर यूनिवर्सिटी, अस्पताल और स्कूल-कॉलेज होंगे। बेघर मुसलमानों को वक्फ की जमीनों पर घर दिए जाएंगे।”

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर