
व्यापारी नेता सोनू पाठक ने किया रावण दहन
मेले में पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
भास्कर समाचार सेवा
बुलंदशहर। जनपद के कस्बा जहांगीराबाद में बुधवार को रावण बाड़ा मैदान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के प्रमुख उद्यमी व व्यापारी नेता सोनू पाठक मौजूद रहे। दशहरा मेले से पूर्व इसी मैदान में जनता आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चार घंटे तक लगातार लीला का मंचन किया गया, जिसमें भगवान राम ने अपने अनुज लक्ष्मण के साथ रावण से युद्ध किया। युद्ध के अंत में विभिषण से राज जानने के बाद राम ने रावण की नाभि में बाण मारकर रावण का वध किया। उसके बाद मुख्य अतिथि सोनू पाठक ने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया। दशहरा मेले में कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए रहे। दशहरा मेले को सफल बनाने मे रामलीला कमेटी के संस्थापक रामहरि गोयल, वीरेंद्र वार्ष्णेय, अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सभासद नवीन बंसल, मनोज गुप्ता, धन्नू राजौरा, जयेश अग्रवाल, विनय शर्मा, जयभगवान गुप्ता, प्रियांशु, मुक्की सिंघल, नितीश, सौरभ विरदी, गोपाल बंसल, जयप्रकाश सैनी, गणेश गर्ग, केपी सैनी, गप्पी पंडित, चेतम गौड़, सुरजीत आदि का सहयोग रहा।
Anurag Kashyap Controversy : आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप बोले- ‘गुस्से में मैं मर्यादा भूल गया’