
कानपुर। जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर कमिश्नरी पुलिस की सुस्ती से पीड़ितों को खासी परेशानी हो रही है। इसको लेकर अब उनके सैकड़ों पीड़ित बुधवार दोपहर को मालरोड स्थित होटल में बैठक करेंगे, जहां आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
पीड़ितों का मानना है कि पुलिस एसआईटी के पास लंबित मामलों में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज हो। अखिलेश दुबे प्रकरण में कमिश्नरिटी पुलिस ने पहली एफआईआर छह अगस्त को भाजपा नेता रवि सतीजा की तहरीर पर बर्रा थाने में दर्ज की थी। गिरफ्तारी के बाद शुरुआत में कार्रवाई तेजी से हुई, लेकिन फिर मामला सुस्त पड़ गया है।
अखिलेश दुबे मुक्ति मोर्चा के सदस्य और भाजपा नेता रवि सतीजा ने बताया कि उनके पास कुछ संपत्तियों पर केडीए और नगर निगम ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है। इन पर कार्रवाई की मांग उच्चाधिकारियों से मिलकर की जाएगी।
यह भी पढ़े : पीरियड्स आए हैं, छुट्टी चाहिए! महिला सफाईकर्मियों से सुपरवाइजर बोला- ‘कपड़े उतार कर चेक करवाओ’














