चोरी की बाइक के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा

फतेहपुर । गाजीपुर पुलिस ने चोरी की वारदात का महज 24 घण्टे में अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद किया है। अभियुक्त को पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का सदस्य व हिस्ट्रीशीटर करार दिया है।

बता दें कि गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य व उपनिरीक्षक सावन कुमार पटेल अपने हमराहियों के साथ गस्त व सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सन्दिग्ध ब्यक्ति छोटू पुत्र बाबू रैदास निवासी ग्राम बड़ा गांव मछरिया थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस टीम ने चोरी की एक अदद बाइक भी बरामद किया है, बरामद की गई बाइक को अभियुक्त ने विगत कुछ दिनों पूर्व ही कस्बा क्षेत्र से चुराया जाना स्वीकारा है, जिसको बेचने के लिए वह ग्राहकों की फिराक में था।

इससे पहले वह चोरी की गई बाइक को बेचने मे कामयाब होता, पुलिस ने महज 24 घण्टे में उसे रंगे हाथ दबोच उसके मंसूबों में पानी फेर दिया, अभियुक्त को पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य व हिस्ट्रीशीटर अपराधी करार देते हुए उसके खिलाफ स्थानीय थाने में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मुकद्दमे पूर्व से दर्ज होने के दावे किये हैं। अभियुक्त को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर