रेप मामले में आरोपी सांसद राकेश राठौर की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 4 मार्च को होगी वाइस सैंपलिंग

  • आवाज की सैंपलिंग का होगा मिलान, प्रपत्र तैयार करने में जुटी पुलिस

सीतापुर। यौन शोषण के आरोप में घिरे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के विरूद्ध दर्ज अभियोग की जांच अब अंतिम चरण में है। शनिवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला से मिली तारीख के बाद रास्ता साफ हो गया है। 4 मार्च दिन मंगलवार को कोतवाली पुलिस प्रशासनिक अफसर की निगरानी में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को वाइस सैंपलिंग के लिए राजधानी के विधि विज्ञान प्रयोगशाला लेकर जायेगी।

तमाम प्रयासों के बाद प्रयोगशाला के जिम्मेदार अफसरों ने आवाज मिलान के लिए चार मार्च की तिथि निर्धारित की है। प्रपत्र तैयार होने के बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने शनिवार की दोपहर जिला कारागार पहुंच नोटिस तामील कराई है। बताते चले कि शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर शादी व राजनीतिक भागीदारी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर सीतापुर सांसद राकेश राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना के क्रम में पीड़िता व सांसद की बातचीत के वायरल ऑडियों की पुष्टि के लिए वाइस सैंपलिंग होनी थी। विवेचक अनूप शुक्ला व सह विवेचक हर्षित सिंह लगातार आवाज मिलान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में दस्तक दे रहे थे।

शनिवार को जिम्मेदार अफसरों ने वाइस सैंपलिंग का रास्ता साफ कर दिया है। वहीं सांसद की जमानत पर सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट में भी तारीखें बढ़ रही है। अब उनकी याचिका पर 11 मार्च को सुनवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक सिंगर हनी सिंह का लखनऊ में धमाकेदार कॉन्सर्ट नीतीश कुमार ने केक काटकर मनाया जन्मदिन मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद