उपराष्ट्रपति चुनाव : सीपी राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, पीएम मोदी पहले प्रस्तावक

 एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी समेत एनडीए के कई सांसद उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन के दौरान पीएम मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने।

इस दौरान एनडीए की मजबूती और एकजुटता भी साफ नजर आई। बीजेपी और सहयोगी दलों के नेता—प्रफुल्ल पटेल, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए ने रविवार को राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। यह फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। घोषणा के तुरंत बाद सहयोगी दलों ने भी उनका समर्थन किया।

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन है। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ।

वह जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इससे पहले करीब डेढ़ साल तक उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्हें राष्ट्रपति द्वारा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।

राधाकृष्णन का सार्वजनिक जीवन और राजनीति में चार दशकों से अधिक का अनुभव है। तमिलनाडु की राजनीति और सामाजिक जीवन में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें