
Sudarshan Reddy Nomination : गुरुवार को महागठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहें।
बता दें कि आज नामांकन का अंतिम दिन है। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन पहले ही नामांकन कर चुके हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में अब मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
इंडी गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है। हाल के दिनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके नाम का एलान किया था। बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
दरअसल, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है। बता दें कि इससे पहले एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था।
राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद
बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन के दौरान उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।
नामांकन से पहले बी सुदर्शन रेड्डी ने क्या कहा?
गौरतलब है कि अपने नामांकन से पहले INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि संख्याएं मायने नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा कि बेशक मुझे उम्मीद है। हालांकि, मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं लेकिन मुझे विश्वास है कि सभी लोग मेरा समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैनें पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह विचारधारा की लड़ाई है।
यह भी पढ़े : Vice President election : NDA और विपक्ष का साउथ कार्ड! सीपी राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी में कौन किसपर भारी?