
उत्तरकाशी : वाइब्रेट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों में भी सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू होने जा रहा है। भारतीय सेना हर्षिल में आगामी 24 नवंबर से सामुदायिक रेडियो स्टेशन की शुरूआत करेगी।
जिले सूचना अधिकारी ने एक बयान जारी कर बताया कि जिले के सीमांत गांवों में सेना की ओर से सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इसका 24 नंवबर को उद्घाटन किया जाएगा। सीमांत क्षेत्रों में सामुदायिक रेडियो स्टेशन के कई लाभ होते हैं, जिनमें स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके महत्वपूर्ण जानकारी का प्रसार, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना शामिल है। ये स्टेशन स्थानीय भाषाओं में जानकारी और शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे निरक्षरता वाले क्षेत्रों में भी संचार संभव होता है।
दरअसल, आपदा के दौरान सीमांत क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी एवं संचार व्यवस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं, जिससे भारी समस्या उत्पन्न होती है। इसी वर्ष
5 अगस्त को धराली आपदा के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी एवं संचार व्यवस्थाएं ध्वस्त होने से लोगों में कम्युनिकेशन नहीं हो पा रहा था। ऐसी स्थिति में सामुदायिक रेडियो स्टेशन बहुत काम आते हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की वाइब्रेट विलेज योजना के तहत शिक्षा, संचार और बुनियादी ढांचे में सुधार किया जा रहा है, जिसमें टेलीविजन कनेक्टिविटी भी शामिल है।















