विहिप-बजरंग दल ने 51 जिम में कराया हनुमान चालीसा का पाठ

मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में रविवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में महानगर के 51 जिम में श्री हनुमान चालीसा का विधि विधान से पाठ कराया और आरती के बाद प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पहली बार हनुमान जन्मोत्सव पर शहर भर के जिमों में श्री हनुमान चालीसा का पाठ व आरती संपन्न कराई। डॉ. राजकुमार गुप्ता ने आगे कहा कि बजरंगबली की कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है। उनकी कृपा से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमान जी की कृपा से ही विश्व भर में सुख, शांति, समृद्धि सदैव बनी रहती है। बजरंग दल के संयोजक आदित्य भटनागर ने सभी जिम संचालकों को जय श्री राम के पटके पहनाकर उन्हें हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर