
गौतमबुद्ध नगर,नाेएडा : जिले में अब वेंटीलेटर बनाए जाएंगे। इसके लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने तीन एकड़ जमीन आवंटित करने संबंधी एक पत्र निर्माणकर्ता कंपनी मेडीसिस के प्रबंधन सौंप दिया है। मेडीसिस कंपनी करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश कर नाेएडा में ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करेगी। नाेएडा में वेंटीलेटर निर्माण हाेने से विदेशी कंपनियों से निर्यात करने की निर्भरता कम होगी।
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वेंटीलेटर का निर्माण यमुना सिटी में शुरू होना महत्वपूर्ण है। नोएडा की एक कंपनी मेडीसिस यहां करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश कर वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करेगी। इस के लिए तीन एकड़ जमीन आवंटित किया गया है। एनसीआर में वेंटीलेटर के निर्माण शुरू होने से यहां मरीजों के लिए लाइफ सपोर्ट की सुविधा सुगम हो सकेगी।
इस संबंध में कंपनी का कहना है कि जल्दी ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिसके बाद वेंटीलेटर बनाने की इकाई को शुरू किया जा सकेगा। कंपनी के अधिकारियों ने यमुना विकास प्राधिकरण को आश्वस्त किया कि स्थानीय स्तर पर ही वेंटीलेटर बनने से अस्पतालों का खर्च कम हाे सकेगा। इससे गंभीर मरीजों को भी किफायती दरों पर वेंटीलेटर की सुविधा मिल सकेगी। कंपनी अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हुए यहां वेंटीलेटर बनाएगी। यह इकाई यमुना सिटी के मेडिकल डिवाइस पार्क में लगाए जाने की योजना है। इस दौरान ओएसडी शैलेंद्र भाटिया भी मौजूद थे।