
Venezuela Gunfire : वेनेजुएला की राजधानी कराकस में स्थित राष्ट्रपति भवन मिराफ्लोरेस पैलेस के पास सोमवार की देर शाम गोली चलने की घटना ने पूरे देश में दहशत फैला दी है। इस घटना के तुरंत बाद वहां भारी सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों के बाद फायरिंग की, हालांकि सरकार का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। सोमवार शाम मिराफ्लोरेस पैलेस के ऊपर अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। इस संदिग्ध गतिविधि के तुरंत बाद राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि इन ड्रोन का इस्तेमाल किसी हमले या निगरानी के लिए किया जा सकता है, इसलिए तत्काल सुरक्षा कार्रवाई की गई।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब देश पहले ही गंभीर राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। फायरिंग की घटना से कुछ ही घंटे पहले उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका की ओर से गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क की एक फेडरल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन पर ड्रग तस्करी से जुड़े गंभीर आरोपों की सुनवाई चल रही है।
राष्ट्रपति भवन के आसपास गोलीबारी की खबरों के बाद कराकस में आम जनता के बीच डर और अनिश्चितता का माहौल पसर गया है। कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। सरकार ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
इस घटना पर अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि मिराफ्लोरेस पैलेस के पास हुई गोलीबारी में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने CNN को बताया कि वेनेजुएला से आ रही खबरों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
वेनेजुएला सरकार का कहना है कि इस घटना में कोई सीधा हमला नहीं हुआ है और यह केवल सुरक्षा कारणों से की गई कार्रवाई थी। ड्रोन की पहचान और उनके पीछे की मंशा की जांच जारी है। हालांकि विपक्ष का मानना है कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश में अस्थिरता और सत्ता संघर्ष और गहरा सकता है।
यह भी पढ़े : अब ईरान पर ट्रंप की नजर! अमेरिकी राष्ट्रपति की कैप में लिखा- ‘मेक ईरान ग्रेट अगेन’















