देवप्रयाग के पास नदी में गिरा वाहन…एक महिला का रेस्क्यू , चार लापता

देहरादून : देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब मूल्य गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए नदी में समा गई। वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे, जो फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने के लिए गौचर जा रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ श्रीनगर की टीम मौके पर पहुंची। ढालवाला से भी एक अतिरिक्त बचाव दल रवाना किया गया। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कार में सवार पांच लोगों में से एक गंभीर रूप से घायल महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। बाकी चार लोगों की नदी में तलाश की जा रही है। सभी यात्री पौड़ी जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।

प्रशासन और बचाव टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, लेकिन नदी का तेज बहाव खोज अभियान को चुनौतीपूर्ण बना रहा है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर